Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:09 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाडा में कोरोना के 197 नए मामलों की पुष्टि

मराठवाडा में कोरोना के 197 नए मामलों की पुष्टि

अौरंगाबाद 14 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र में मराठवाडा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान कोराना वायरस (काेविड-19) महामारी संक्रमण के 197 नये मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में इस अवधि में वायरस के संक्रमण से आठ और मरीजों की जान चली गयी।

यूनीवार्ता की ओर से सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में इस अवधि में बीड में संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके बाद हिंगोली में 10 नये मामले और पांच लोगों की मौत हो गयी। औरंगाबाद में कोरोना के 58 नए मामले दर्ज किए गए और दो व्यक्ति की मौत हो गयी। परभणी में 17 नए मामले और एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा लातूर में 41, नांदेड में 32, जालना में सात और उस्मानाबाद में कोरोना के छह नए मामलों की पुष्टि हुई है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पूरे महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 3611 नए मामले सामने आए और 62 अौर मरीजों की मौत हो गयी, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 20,60,186 तक पहुंच गयी है और अभी तक 19,74,248 मरीज कोरोना मुक्त हो गए है।

स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार कोरेाना के संक्रमण से अभी तक 51,489 मरीजों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 33,279 पहुंच गयी है।

उप्रेती

वार्ता

image