Friday, Apr 19 2024 | Time 03:52 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नासिक में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1985 हुई

नासिक में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1985 हुई

नासिक 15 जून (वार्ता) महाराष्ट्र में नासिक के मालेगांव में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 12 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1985 हो गई है।

जिला प्रशासन की ओर आज यह जानकारी दी गई। जिले में कल देर रात 82 लोगों की कोरोना परीक्षण रिपोर्ट मिली जिसमें 70 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी और 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमें आठ लोग मालेगांव शहर और चार मालेगांव ग्रामीण क्षेत्र से हैं।

मालेगांव शहर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए आठ लोगों में पांच साल की एक बच्ची समेत तीन महिलाएं शामिल हैं

और मालेगांव ग्रामीण क्षेत्र में चार कोरोना पॉजिटिव मामले मिले सभी की उम्र 15 से 28 वर्ष के बीच हैं।

जिले में अब तक कोरोना के संक्रमित 1985 मामले हैं जिसमें से 676 लोग नासिक शहर से हैं और ग्रामीण इलाके से 354 लोग शामिल हैं। इसके अलावा 883 मालेगांव शहर से और 72 लोग जिला से बाहर के हैं। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालाें की कुल संख्या 121 तक पहुंच गई है जबकि 1249 मरीज ठीक हुये हैं। जिले में अब कोरोना के 615 सक्रिय मामले हैं जिनमें नासिक शहर में 412, जिले के ग्रामीण भाग में 112, मालेगांव शहर में 85 और जिले के बाहर से छह लोग शामिल हैं।

त्रिपाठी, उप्रेती

वार्ता

image