Friday, Apr 19 2024 | Time 19:20 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


दून में पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे 20 हजार कार्मिक

दून में पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे 20 हजार कार्मिक

देहरादून 01 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड में टिहरी लोकसभा सीट पर देहरादून जनपद के 20 हजार कार्मिक पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी कार्मिकों को फार्म-12 भरने के बाद पोस्टल बैलेट आवंटित कर दिए हैं। मतदान ड्यूटी पर जाने से पहले पुलिस और सामान्य कार्मिक दो से छह अप्रैल के बीच पोस्टल बैलेट से अपने मत का प्रयोग करेंगे। पोस्टल बैलेट से सरकारी और प्राइवेट वाहन चालक भी मतदान कर सकेंगे।

टिहरी सीट पर मतदान से पहले सर्विस वोटर और चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारी, अधिकारियों और प्राइवेट मतदाताओं को वोट देने का सिलसिला शुरू हो गया है।

जिले के 9154 सर्विस वोटरों के पोस्टल बैलेट ऑनलाइन रिकॉर्ड कार्यालय को पहले ही भेजे जा चुके हैं। सर्विस वोटर अपने मत का प्रयोग कर अपनी सुविधा अनुसार पोस्टल बैलेट को वापस भेज सकेंगे। दूसरे चरण में प्रशासन ने चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस, होमगार्ड, प्रशासनिक अफसरों, पीठासीन अधिकारी एक, दो और तीन, सहायकों, बस, टैक्स, ट्रक एवं अन्य वाहनों के चालकों से भी मतदान कराने की योजना बनाई है। इसके लिए सभी को फार्म-12 में पूरा विवरण भरने के लिए कहा गया है।

सं. उप्रेती

वार्ता

image