Friday, Mar 29 2024 | Time 17:35 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


2018 में सुस्त पड़ी यात्री वाहनों की बिक्री

नयी दिल्ली 14 जनवरी (वार्ता) यात्री वाहनों की बिक्री में दूसरी छमाही में गिरावट के कारण पिछले साल जनवरी से दिसंबर के बीच इसमें मात्र पाँच प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी।
यात्री वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम ने आज यहाँ थोक बिक्री के आँकड़े जारी किये। इसके अनुसार, पिछले साल दिसंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 0.43 प्रतिशत घटकर 2,38,692 इकाई रह गयी। जुलाई 2018 से दिसंबर 2018 के दौरान छह में से पाँच महीने बिक्री में गिरावट देखी गयी है। पहली छमाही में अच्छी बिक्री रहने के कारण पूरे साल के दौरान कुल बिक्री 33,94,756 इकाई रही जो वर्ष 2017 के 32,30,614 की तुलना में 5.08 प्रतिशत ज्यादा है।
दिसंबर में सभी खंडों में गिरावट रही। दुपहिया वाहनों की बिक्री 2.23 प्रतिशत घटकर 12,59,026 इकाई रह गयी। तिपहिया वाहनों की बिक्री 23.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43,650 इकाई और वाणिज्यिक वाहनों की 7.80 प्रतिशत की घटकर 75,984 इकाई रही। सभी श्रेणी के सभी वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 2.97 फीसदी की गिरावट के साथ 16,17,356 इकाई पर रही।
पूरे साल के दौरान सभी श्रेणी के सभी वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 12.70 प्रतिशत की बढ़त में 2,67,63,767 इकाई हो गयी। यात्री वाहनों में कारों की बिक्री 3.47 प्रतिशत बढ़कर 22,44,307 इकाई पर पहुँच गयी। उपयोगी वाहनों की बिक्री 7.95 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,39,817 इकाई पर और वैनों की 10.32 प्रतिशत बढ़कर 2,10,632 इकाई रही।
अजीत/शेखर
जारी वार्ता
There is no row at position 0.
image