Friday, Mar 29 2024 | Time 17:51 Hrs(IST)
image
दुनिया


ओमान में कोरोना से 213 संक्रमितों की मौत

ओमान में कोरोना से 213 संक्रमितों की मौत

मस्कट 06 जुलाई (शिन्हुआ) ओमान में रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के 1,072 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,178 हो गयी तथा अभी तक 213 लोगों की भी जान जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से दस और लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 213 हो गयी। उन्होंने बताया कि 949 मरीजों के ठीक होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 27,917 हो गयी।

इसके अलावा मंत्रालय ने एक और बयान जारी कर बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय लोगों की प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाने के लिए सर्वे करने की भी योजना बना रहा हैं। यह सर्वे करीब दस हफ़्तों में पूरा होगा जिसमें अलग आयु वर्ग के 20,000 लोगों की जांच की जायेगी।

जतिन

शिन्हुआ

image