Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:09 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना के 2182 नये मामले, 67 की मौत

ओडिशा में कोरोना के 2182 नये मामले, 67 की मौत

भुवनेश्वर 17 जुलाई (वार्ता) ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के 2,182 नये मामलों की पुष्टि हुई तथा इस महामारी के संक्रमण से 67 और मरीजों की जान चली गयी।

राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,52,111 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 4,992 हो गया है। इस दौरान 2,317 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 9,25,526 हो गयी है। राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 21,450 रह गयी है जिनका विभिन्न स्थानों पर इलाज किया जा रहा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के 30 जिलों से आये नये मामलों में से 1252 क्वारंटीन केंद्रों से और 924 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

खोरधा जिले में सर्वाधिक 510 नये मामले आये जबकि इसके बाद कटक में 308, जाजपुर में 175 और बालासाेर में 161 नये मामले सामने आये। राज्य के 26 अन्य जिलों में 100 से कम मामले सामने आये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण दर अब महज 2.9 फीसदी रह गयी है।

एक विश्लेषण के अनुसार राज्य के चार तटीय जिले खोरधा, कटक, बालासोर और जाजपुर में सक्रिय मामलों का 51 प्रतिशत हिस्सा है। इसके अलावा राज्य के बाकी 26 जिलों में एक हजार से कम सक्रिय मामले होने के चलते इन्हें ‘ग्रीन जोन’ घोषित कर दिया गया है।

सूत्रों ने कहा कि जुलाई में अब तक 39,224 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि इस अवधि के दौरान 48,067 लोग वायरस से ठीक भी हुए। राज्य में अब तक कोरोना से 4992 मौतों हो चुकी है जिनमें से 929 लोगों ने जुलाई केे पहले पखवाड़े के दौरान जान गंवाई है।

इस बीच, स्वास्थ्य निदेशक विजय महापात्र ने कहा कि राज्य में कोविड रोगी के भर्ती होने की दर, वायरस की गंभीरता और आईसीयू में प्रवेश की दर बहुत कम हो गई है। राज्य सरकार ने दावा किया है कि 16 जुलाई तक पहले चरण में 1,08,67,707 टीके लगाए जा चुके हैं जबकि 30,63,671 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी वर्चुअल बैठक के दौरान बच्चों को प्रभावित करने वाली कोविड महामारी की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए 12-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए जल्द से जल्द टीका लगाने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया।

श्री पटनायक ने राज्य में वैक्सीन कोटा का 95 प्रतिशत और राज्य में निजी अस्पतालों की कम उपस्थिति को देखते हुए उनके लिए पांच प्रतिशत टीके की आपूर्ति करने की अपनी मांग को दोहराया है।

संजय, उप्रेती

वार्ता

image