Friday, Mar 29 2024 | Time 12:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में 218302.7 करोड़ का बजट पेश, शिक्षा पर सबसे अधिक 38035.93 करोड़

बिहार में 218302.7 करोड़ का बजट पेश, शिक्षा पर सबसे अधिक 38035.93 करोड़

पटना 22 फरवरी (वार्ता) बिहार में आज विधानसभा में नए वित्त वर्ष के लिए पेश कुल 218302.70 करोड़ रुपये के बजट में से सबसे अधिक 38035.93 करोड़ रुपये शिक्षा विभाग को आवंटित करने का प्रस्ताव किया है।

उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अगले वित्त वर्ष 2021-22 का कुल व्यय बजट अनुमान 218302.70 करोड़ रुपये है, जो वित्त वर्ष 2020-21 के 211761.49 करोड़ रुपये से 6541.21करोड़ रुपये अधिक है। उन्होंने बताया कि बजट में सबसे अधिक 38035.93 करोड़ रुपये शिक्षा विभाग के लिए प्रस्तावित है। इसमें से 36971.29 करोड़ रुपये राजस्व मद में और 1064.64 करोड़ रुपये पूंजीगत मद के लिए प्रस्ताव किया गया है।

श्री प्रसाद ने बताया कि 218302.70 करोड़ रुपये के बजट में वार्षिक स्कीम का कुल बजट अनुमान एक लाख करोड़ रुपये है। इसमें सुशासन के कार्यक्रम, आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 (2020-25) के तहत वित्त वर्ष 2020-21 में विभिन्न विभागों में कुल 4671 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 117783.84 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है।

वित्त मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में राज्य का विकासात्मक व्यय 152267.24 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो कुल 218302.70 करोड़ रुपये का 69.75 प्रतिशत होगा। इसी तरह गैर विकासात्मक व्यय 66035.46 करोड़ रुपये रह सकता है। उन्होंने बताया कि आलोच्य वित्त वर्ष में राज्य को कुल 218502.70 करोड़ रुपये प्राप्ति होने का अनुमान है, जिसमें राजस्व प्राप्ति 186267.29 करोड़ रुपये और पूंजीगत प्राप्ति 32235.41 करोड़ रुपये शामिल हैं।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image