Friday, Mar 29 2024 | Time 20:04 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में कच्ची शराब का धंधा करने वाले 22 गिरफ्तार

औरैया में कच्ची शराब का धंधा करने वाले 22 गिरफ्तार

औरैया, 26 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश की औरैया जिला पुलिस ने अवैध रुप से शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 10 महिलाओं समेत 22 लोगों को गिरफ्तार कर मौके से शराब एवं उसके बनाने की सामग्री आदि को नष्ट किया गया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में बुधवार को जिले में कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की । औरैया क्षेत्र से पुलिस ने श्रीमती अनीता , रीमा , लता , नरेंद्र ,राजेश ,मोहसिन , नसीम , कमल सिंह, जगदीश , श्रीमती ननकी देवी को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से 60 लीटर देशी शराब बरामद करने के अलावा तीन भट्टी बरामद और 17 कुंतल लहन नष्ट किया गया।

उन्होंने बताया कि बिधूना क्षेत्र के कीरतपुर से श्रीमती भूरी देवी को गिरफ्तार मौके से 30 लीटर कच्ची देशी शराब , एक भट्टी बरामद और तीन कुंतल लहन नष्ट किया गया। बेला इलाके से चांदनी को गिरफ्तार कर 30 लीटर कच्ची शराब और 60 किलो लहन नष्ट किया। फफूंद इलाके से नरेंद्र और रेखा पत्नी को डेरा खानपुर एवं श्रीमती विद्यावती को गिरफ्तार किया । उनके कब्जे से 10 लीटर देशी शराब और तीन कुंतल लहन बरामद कर उसे नष्ट किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि अजीतमल क्षेत्र से आदमपुर निवासी श्रीमती माया देवी ,संगीता देवी को गिरफ्तार किया गया उनके पास से 15 लीटर देशी शराब बरामद की । मौके से दो भट्टी मय उपकरण बरामद की गई। इस बीच 50 किलो लहन नष्ट करते हुए भट्टी नष्ट की गई। इसके अलावा अछल्दा क्षेत्र से राजू पांडे निवासी रामपुर बोड़ेपुर को गिरफ्तार किया गया । उसके कब्जे से 60 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद किए। साथ ही ऐरवा कटरा क्षेत्र से मुकेश व सुनील निवासी बढ़िन को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 30 लीटर शराब बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि दिबियापुर क्षेत्र से राकेश कुमार निवासी गहेसर को गिरफ्तार किया । उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी शराब के बरामद की गई। अयाना क्षेत्र से अमर सिंह निवासी रसूलपुर को गिरफ्तार किया गया । उनके पास से नौ लीटर देशी शराब बरामद की गयी। गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

सं त्यागी

वार्ता

More News
सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

29 Mar 2024 | 7:50 PM

अमरोहा, 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए परिवार पहले है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।

see more..
मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

मुख्तार के शव के देर रात तक गाजीपुर पहुंचने के आसार

29 Mar 2024 | 7:42 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर के शुक्रवार देर शाम गाजीपुर पहुंचने के आसार हैं जिसके मद्देनजर गाजीपुर और मऊ में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिये गये हैं।

see more..
गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

29 Mar 2024 | 6:28 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे माफिया डान मुख्तार अंंसारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव यूसूफपुर मोहम्मदाबाद में स्थित पुस्तैनी कब्रस्तान काली बाग में होगा जिसकी तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी हैं।

see more..
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
image