Friday, Apr 26 2024 | Time 03:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना के 225 नये मामले, कुल 3723 संक्रमित

ओडिशा में कोरोना के 225 नये मामले, कुल 3723 संक्रमित

भुवनेश्वर 13 जून (वार्ता) ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के रिकाॅर्ड 225 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3723 हो गयी है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 16 जिलों में कोरोना संक्रमण के 225 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में 196 क्वारंटीन केन्द्रों से सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया, “ जून में यह महामारी अपने संक्रमण के उच्चतम स्तर पर है और प्रत्येक व्यक्ति के लिए खतरा बना हुआ है। आप खुद नियमों का पालन करें और अपने परिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएं। हमेशा मास्क पहनें, शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें और अपने हाथों को नियमित रूप से धोते रहें।”

राज्य में अब तक 1,96,456 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 3723 पॉजिटिव पाये गये हैं। ओडिशा में कोरोना के 2474 मरीज इस महामारी से पूरी तरह निजात पा चुके हैं। इस समय राज्य में कोरोना के 1236 सक्रिय मामले हैं।

ओडिशा में इस महामारी के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से तीन को पहले से कुछ अन्य बीमारियां भी थी।

       कोरोना के सर्वाधिक नये मामले कटक (92) से सामने आए हैं। इसके बाद गंजम (20), खुर्दा(19), पुरी और कंधमाल से 15-15 जबकि जगतसिंह पुर (13) और बालंगीर से (12) नये मामले आये हैं।

पिछले माह भीषण चक्रवाती तूफान अम्फन के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए कोलकाता में तैनात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ),ओडिशा आपदा प्रबंधन कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) और ओडिशा के दमकल विभाग के 136 कर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

कोविड-19 का संक्रमण ओडिशा के सभी 30 जिलों में फैल चुका है लेकिन 11 जिले इससे बुरी तरह से प्रभावित हैं। इन सभी जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अगले 48 घंटों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहेगा। राज्य सरकार ने जून के महीने में प्रत्येक शनिवार और रविवार को कोरोना प्रभावित जिलों में पूर्णबंदी लागू करने की घोषणा की है। कोरोना संक्रमण के 80 प्रतिशत से अधिक मामले राज्य के 11 जिलों में हैं।

ओडिशा के कम से कम 13 जिलों में अब तक कोरोना संक्रमण के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के गृह जिले गंजम में अब तक कोरोना के सर्वाधिक 678 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद खुर्दा (334), जाजपुर (329), कटक (311), बालेश्वर (204) और केंद्रपाड़ा में (175) मामले सामने आये हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दूसरे राज्यों से अब तक 5,22,148 लोग लौटे हैं जिन्हें क्वारंटीन केन्द्रों में रखा गया है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की घोषणा के मुताबिक राज्य में आने वाले प्रत्येक प्रवासी को क्वारंटीन की अवधि पूरी करने के बाद दो हजार रुपये की सहायता दी जायेगी। अब तक 1,10,080 लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जा रही है।

रवि, यामिनी

वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image