Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:08 Hrs(IST)
image
खेल


एएफसी कप की 23 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित

एएफसी कप की 23 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (वार्ता) एएफसी एशियन कप 2019 में हिस्सा लेने वाली 23 सदस्यीय भारतीय फुटबाल टीम की गुरूवार को घोषणा कर दी गयी जो अनुभवी सुनील छेत्री की कप्तानी में थाईलैंड के खिलाफ छह जनवरी को अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी।

भारतीय कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाले एएफसी एशियन कप फुटबाल टूर्नामेंट के लिये गुरूवार को 23 सदस्यीय टीम घोषित की। भारत टूर्नामेंट में छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा जबकि यूएई से 10 जनवरी और बहरीन से 14 जनवरी को उसका मैच होगा।

कोंस्टेनटाइन ने कहा,“ हमें अपनी लय कायम रखना बहुत जरूरी है। मैं कभी भी अपनी टीम के खेलने के तरीके को बदलना नहीं चाहूंगा। टीम के कुछेक खिलाड़ी हमारे साथ काफी समय से हैं। इसके अलावा सूची के 28 खिलाड़ियों में से पांच और खिलाड़ी हमारे साथ दो जनवरी तक रहने वाले हैं। चोट या अन्य किसी स्थिति में इन पांच खिलाड़ियों से हमें मदद मिलेगी।”

कोच ने कहा,“ हम एक बड़े टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि ये 23 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।” भारत पहली टीम है जो 20 दिसंबर को टूर्नामेंट के लिये अबुधाबी पहुंची है। 28 सदस्यीय टीम यहां परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालने के लिये समय से पहले ही पहुंची है।

टीम इस प्रकार है- फारवर्ड- सुमित पासी, बलवंत सिंह, सुनील छेत्री(कप्तान), जेजे लालपेखलुआ।

मिडफील्डर- उदांत सिंह, जैकीचंद सिंह, जरमनप्रीत सिंह, प्रणय हल्दर, अनिरूद्ध थापा, विनीत राय, रोलिन बोर्जिस, आशिक कुरूनियान, हालीचरण नरजारी।

डिफेंडर-प्रीतम कोटल, सार्थक गोलुई, संदेश झिंगन, अनस इदाथोडिका, सलाम रंजन सिंह, सुभाशीष बोस, नारायण दास।

गाेलकीपर-गुरप्रीत सिंह संधू, विशाल कैथ, अमरिंदर सिंह।

 

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image