Friday, Mar 29 2024 | Time 00:57 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में कोरोना के 2336 नए मामले, पांच की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 2336 नए मामले, पांच की मौत

औरंगाबाद/मुंबई, 24 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,336 नए मामले दर्ज किए गए हैं तथा पांच लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन में बताया गया गया कि राज्य में कोविड-19 से अब तक 80,32,246 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 1,48,056 लोगों ने अब तक इसके कारण जान गंवाई है।

इस बीच, राज्य भर में इस दौरान 2,311 लोग इस महामारी से ठीक हुए और इन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद राज्य में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 78,69,591 हो गई। राज्य की रिकवरी दर वर्तमान में 97.97 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि मौजूदा समय में 14,599 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

इस बीच,राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना के 160 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 61 मामले उस्मानाबाद जिले से, 49 मामले औरंगाबाद जिले से, 31 मामले लातूर जिले से, 19 मामले जालना जिले में सामने आए, जबकि शेष चार जिलों में इस संक्रमण के कोई नए मामले दर्ज नहीं किये गये हैं।

संतोष

वार्ता

image