Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:23 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 234 नये मामले, संख्या पहुंची 21 हजार के करीब

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 234 नये मामले, संख्या पहुंची 21 हजार के करीब

जयपुर, 07 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 234 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 20 हजार 922 हो गयी जबकि चार और मरीजों की मृत्यु होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 465 हो गयी है।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक नये मामले जोधपुर में 57 सामने आये। इसके अलावा अलवर 36, नागौर 34, बीकानेर में 29 राजधापुरी जयपुर में 22, सिरोही में 19, जालोर में नौ, बाडमेर में आठ, कोटा में पांच, भीलवाडा, चुरू, सीकर एवं उदयपुर में दो-दो,य जैसलमेर, पाली एवं अन्य स्टेट से एक नया मामला सामने आया है।

सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक अजमेर में 627, अलवर में 794, बांसवाड़ा में 99, बारां में 71, बाड़मेर में 475, भरतपुर में 1834, भीलवाड़ा में 272, बीकानेर में 547, बूंदी में 15, चित्तौड़गढ़ में 211, चुरू में 338, दौसा में 182, धौलपुर में 779, डूंगरपुर में 469, श्रीगंगानगर में 60, हनुमानगढ 87, जयपुर में 3595, जैसलमेर में 116, जालोर में 459, झालावाड़ में 378, झुंझुनू में 412, जोधपुर में 3087, कोटा में 750, नागौर में 781, पाली में 1295, प्रतापगढ़ में 139, राजसमंद 319, सवाई माधोपुर में 113, सीकर में 635, सिरोही में 609, टोंक में 208, उदयपुर में 794, अन्य राज्यों से 140 संक्रमित हैं।

राज्य में अब तक नौ लाख 20 हजार 600 लोगों के सैंपल लिये गये जिसमें से 20 हजार 922 पाॅजिटिव आये वहीं आठ लाख 96 हजार 508 लोगों को नेगेटिव रिपोर्ट सामने आयी। इसके अलावा 3404 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है वही 4137 मामले एक्टिव हालात में है।

रामसिंह पारीक

वार्ता

image