Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश के कोरोना के 2346 नए मामले, 42 की मौत

मध्यप्रदेश के कोरोना के 2346 नए मामले, 42 की मौत

भोपाल, 23 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच जहां 2346 नए मामले सामने आए, वहीं इसी बीमारी से पिछले चौबीस घंटों के दौरान रिकार्ड 42 नयी मौतें दर्ज की गयी।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में जहां एक ओर कोरोना के 2346 नए मरीज मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 113057 तक पहुंच गयी। वहीं रिकार्ड 42 नई मौतें दर्ज हुयीं। इनमें सबसे अधिक सात मौतें इंदौर में हुयी। इसके अलावा सागर में चार, भोपाल, ग्वालियर जबलपुर, होशंगाबाद और रायसेन में दो-दो मरीजों तथा अन्य जगहों में एक-एक मौतें हुयीं हैं।

प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 2077 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज 2138 मरीज स्वस्थ हुए, जिसके बाद अब 88168 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वर्तमान में 22812 एक्टिव (उपचाररत) हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में चल रहा है।

इस बीच सबसे अधिक 451 नए मरीज इंदौर में मिले। वहीं राजधानी भोपाल में 249 नए मामले सामने आए। इसके अलावा जबलपुर में 245, ग्वालियर में 172, नरसिंहपुर में 64, खरगोन में 56, धार में 60, शहड़ोल में 69, छिंदवाड़ा में 56, उज्जैन में 47, सागर में 35, बैतूल में 31, सतना में 44, झाबुआ में 42, भिंड में 49, बालाघाट में 41, देवास में 30 अनूपपुर में 30 के अलावा अन्य शहरों में नए मरीज मिले हैं।

बघेल

वार्ता

image