Friday, Apr 26 2024 | Time 00:52 Hrs(IST)
image
world


इजरायल में कोरोना के 2369 मामलों की पुष्टि, पांच की मौत

इजरायल में कोरोना के 2369 मामलों की पुष्टि, पांच की मौत

तेल अवीव 26 मार्च (स्पूतनिक) इजरायल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2369 हो गयी है।
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 439 नए मामले सामने आए हैं।
वक्तव्य के मुताबिक कोरोना से संक्रमित 39 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि 64 लोग इस महामारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
इजरायल में कोरोना से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
इजरायल में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से काफी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं जिसके तहत लोगों को सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा लोगों को जरूरी काम से अपने घर से केवल 100 मीटर की दूरी तक ही जाने की अनुमति है।
रवि
स्पूतनिक

image