Friday, Apr 19 2024 | Time 00:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल में कोरोना के 237 नए मामले

भोपाल में कोरोना के 237 नए मामले

भोपाल, 15 नवंबर (वार्ता) भोपाल जिले में कोरोना के 237 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 27543 हो गयी है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कल 2231 सैंपल की जांच में 237 नए कोरोना संक्रमित मिले। कुल 27543 में से अब तक 25191 मरीज कोरोना संक्रमण को परास्त कर चुके हैं, जबकि 498 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बुलेटिन के अनुसार कल 172 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। वर्तमान में लगभग 1790 एक्टिव केस हैं।

राज्य में पिछले लगभग आठ माह के दौरान 183057 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 170969 स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 3083 संक्रमितों की जान जा चुकी है। वर्तमान में एक्टिव केस फिर से बढ़कर 9005 हो गयी है। हाल के दिनों मेें इनमें कमी दर्ज की गयी थी, लेकिन पिछले तीन चार दिनों से संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ रही है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार कल 1012 नए प्रकरण सामने आए और सात लोगों की मौत हुयी। इसकी तुलना में 876 व्यक्ति स्वस्थ हुए। कल फिर इंदौर जिले में 197 नए कोरोना संक्रमित मिले। राज्य में इंदौर जिला ही सबसे अधिक प्रभावित है। इसके बाद भोपाल जिले में कोरोना संक्रमित हैं। ग्वालियर में 71 और जबलपुर में 33 नए संक्रमित मिले हैं। सभी 52 जिलों में नए संक्रमित मिलने का क्रम जारी है।

प्रशांत

वार्ता

image