Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:14 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में सड़क निर्माण की 15 योजना के लिए 241.64 करोड़ मंजूर

बिहार में सड़क निर्माण की 15 योजना के लिए 241.64 करोड़ मंजूर

पटना 13 जून (वार्ता) बिहार सरकार ने राज्य के दस जिलों में सड़क निर्माण की पंद्रह योजनाओं के लिए 241.64 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने शनिवार को यहां बताया कि विभाग की निविदा समिति ने प्रदेश के 10 जिले पटना, किशनगंज, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, नालन्दा, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद और बक्सर की 15 योजनाओं के लिए 241.64 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। स्वीकृत योजना के तहत लगभग 77 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों का विकास किया जायेगा। लाॅकडाउन में दी गयी ढील के बाद पथ निर्माण की अलग-अलग योजनाओं के कार्यान्वयन की रफ्तार तेज हो गयी है।

श्री यादव ने बताया कि पटना जिले में पटना-गया सड़क में राज्य राजमार्ग-एक के इलाहीबाग से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-30 के श्रीकृष्ण नगर वाया डंपिंग यार्ड होते हुए चार लेन के निर्माण के लिये समिति ने 9.19 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए दरभंगा की पांच योजनाओं के लिए 57 करोड़ रुपये और वैशाली की दो योजनाओं के लिए 33.19 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है। किशनगंज जिले में किशनगंज-तैयबपुर-ठाकुरगंज-गलगलिया मार्ग के 61वें किलोमीटर पर माछी नदी पर पुल तक संपर्क सड़क के लिए 7.27 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image