Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:21 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में 245 और हुए कोरोना के शिकार, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 9224, चार ने गंवाई जान जबकि 226 हुए ठीक

बिहार में 245 और हुए कोरोना के शिकार, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 9224, चार ने गंवाई जान जबकि 226 हुए ठीक

पटना 28 जून (वार्ता) बिहार के अलग-अलग जिलों में पिछले 24 घंटे में 245 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने से राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9224 हो गया,वहीं 226 ने कोरोना से जंग जीत ली लेकिन चार ने अपनी जान गंवा दी ।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य के 38 में से 33 जिले में 245 और लोगों के कोरोना की चपेट में आने की पुष्टि हुई है । इससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9224 हो गया है । वहीं पिछले 24 घंटे में 226 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं । इस तरह कुल 7156 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं जो कुल संक्रमित मरीजों का 78.5 प्रतिशत है । बिहार में स्वस्थ होने वालों का दर राष्ट्रीय औसत से 20 प्रतिशत अधिक है । अभी स्वस्थ होने वाले का राष्ट्रीय औसत 58.5 है ।

विभाग के अनुसार 245 नए संक्रमितों में सबसे बड़ी संख्या भागलपुर की है जहां 40 पॉजिटिव पाए गए हैं । इसके बाद पटना में 23, नालंदा में 16, वैशाली और जहानाबाद में 13-13, समस्तीपुर, अररिया और भोजपुर में 10-10, बेगूसराय में नौ, औरंगाबाद और रोहतास में आठ-आठ, सुपौल, कटिहार, सारण और मुंगेर में सात, गया, शेखपुरा, कैमूर और पश्चिम चंपारण में छह-छह, नवादा और मधुबनी में पांच- पांच, अरवल, गोपालगंज में तीन- तीन, जमुई, बक्सर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर पूर्णिया, सीतामढ़ी और सीवान में दो-दो, तथा शिवहर, पूर्वी चंपारण और किशनगंज में एक-एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है । इनमें 57 महिलाएं हैं ।

इस बीच चार कोरोना संक्रमित की मौत हुई है ।

इनमें पटना के 78 वर्षीय एक वृद्ध के अलावा 55 वर्षीय एक महिला शामिल है । इसी तरह नवादा में 58 वर्षीय एक व्यक्ति और रोहतास में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है । रोहतास में जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह हाल ही में गुजरात के सूरत से आया था । सभी कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे।इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण जान गवांने वालों की संख्या 62 हो गई है।

शिवा

वार्ता

More News
पटना जंक्शन के पास होटल में लगी आग, छह की मौत, 20 घायल

पटना जंक्शन के पास होटल में लगी आग, छह की मौत, 20 घायल

25 Apr 2024 | 4:22 PM

पटना 25 अप्रैल(वार्ता) बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में पटना जंक्शन के पास एक होटल में गुरुवार सुबह अचानक आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई तथा 20 लोग झुलसकर घायल हो गए।

see more..
देश की गति के साथ झारखंड को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए को यहां से पूरा समर्थन मिलना चाहिए: जनरल वीके सिंह

देश की गति के साथ झारखंड को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए को यहां से पूरा समर्थन मिलना चाहिए: जनरल वीके सिंह

24 Apr 2024 | 9:24 PM

रांची, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह बुधवार को पलामू में एनडीए प्रत्याशी वीडी राम के नामांकन में शामिल हुए।

see more..
image