पटना, 13 सितंबर (वार्ता) बिहार में सारण, सहरसा, जमुई और रोहतास जिले से पुलिस ने अलग-अलग आपराधिक घटनाओं में शामिल 25 अपराधियों को हथियार और शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सारण से दस, सहरसा से नौ, जमुई से पांच और रोहतास जिले से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
छपरा से प्राप्त सूचना के आधार पर सारण जिले में बनियापुर थाना की पुलिस ने लूट की योजना बना रहे एक अपराधी को सतुआ पुल के समीप से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान जिले जनता बाजार थाना क्षेत्र के खुर्द लौंवा गांव निवासी दीपक कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा,01 कारतूस,01 मोबाइल फोन और 01 मोटरसाइकिल बरामद की है। सारण जिले की एकमा थाना की पुलिस ने एक कांड के अनुसंधान के दौरान दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में एकमा गांव निवासी आदित्य कुमार और आदर्श कुमार शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 01 देशी कट्टा और 02 मोबाइल फोन बरामद किया है।
इसी तरह सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में जून माह में बैंक लूट की घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के श्रीपाल बसंत गांव राहुल कुमार है, जिसे भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार गांव से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बिहार में सारण जिला प्रशासन के निर्देश पर परिवहन एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों ने जिले में अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध व्यापक अभियान में छह लोगों को गिरफ्तार कर 6,620 घन फीट बालू भी जब्त किया है। इस सिलसिले में छह अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही 12 ट्रक और चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
सहरसा से मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले के कनरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक कार्बाइन और पांच कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संजय यादव और प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है। इसी तरह जिले के काशनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रूदल महतो और हरिनन्दं महतो उर्फ हरिलाल महतो उर्फ हरिया शामिल है।
सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो वाहनों पर लदी भारी मात्रा मे विदेशी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में सुपौल जिला निवासी प्रभाष कुमार, मिथिलेश कुमार ,प्रभत कुमार,विनोद कुमार साह और विश्वजीत कुमार शामिल है।
जमुई से मिली जानकारी के अनुसार जिले में लूट और गोलीबारी की घटना का उद्भदन कर पांच अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। 11 सितंबर को सविता देवी अपने देवर के साथ बाइक से हरला से अपने घर पद्मावत लौट रही थी।इसी दौरान अगहरा पुलिया के पास पांच की संख्या में अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उनका मंगलसूत्र एक लॉकेट एक ढोलना और 1500 नगद सहित उनके देवर का मोबाइल एवं नगद 600 लूट लिया था । घटना को लेकर सविता देवी के आवेदन पर जमुई नगर थाना में केस दर्ज किया गया,जिसमें अचहारी निवासी शिवम कुमार को नामजद तथा चार अज्ञात को आरोपित किया गया।
घटना के उद्वेद्न को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त शिवम कुमार के अचहरी स्थित घर से घटना में प्रयुक्त बाइक को जप्त किया। इसके बाद घटना में शामिल अभियुक्त बरुअट्टा निवासी सुभाष वर्मा को गिरफ्तार किया गया। सुभाष की निशानी पर कल्याणपुर निवासी गुडन उर्फ विशाल को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इन दोनों की निशानदेही पर थाना चौक स्थित शारदा ज्वेलर्स दुकान से लूटी गई ढोलना एवं लॉकेट को बरामद करने के साथ दुकानदार सतीश कुमार वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया। मामले में फरार शिवम की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। इसी तरह खैरा थाना क्षेत्र के कोलूहा स्थित बालू स्टॉक पॉइंट के मुंशी कुंदन राम को गोली मारकर घायल करने के मामले में नौ लोगों को नामजद बनाया गया। पिंटू राम को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।शुक्रवार को दिवाकर राम को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल और प्राथमिकी अभियुक्त पवन राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
डेहरी ऑन सोन से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले में इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।फायरिंग करने वाले विमलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अब तक हथियार बरामद नही किया जा सका है। घटना में शामिल हथियार की बरामदगी के लिये छापेमारी की जा रही है। विमलेश के आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
प्रेम
वार्ता