Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:14 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में 282 नए कोरोना पॉजिटिव , संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 9506

बिहार में 282 नए कोरोना पॉजिटिव , संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 9506

पटना 29 जून (वार्ता) बिहार के 29 जिले में 282 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि से राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9506 हो गया, वहीं 223 ने कोरोना से जंग जीत ली ।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि राज्य के 29 जिले में 282 और लोगों के कोरोना की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। इससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9506 हो गया है । वहीं पिछले 24 घंटे में 223 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं । इस तरह कुल 7379 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं जो कुल संक्रमित मरीजों का 77.62 प्रतिशत है ।

विभाग के अनुसार 282 नए संक्रमितों में सबसे बड़ी संख्या पटना जिला की है जहां एक ही दिन में 86 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है । इसके बाद पूर्वी चंपारण में 32, पश्चिम चंपारण में 22, नवादा में 19, दरभंगा में 17, मुजफ्फरपुर और कटिहार में 16, शिवहर में 10, औरंगाबाद में नौ, मधेपुरा में छह, बेगूसराय नालंदा सहरसा और सीवान में पांच-पांच, मुंगेर में चार, गया, कैमूर, मधुबनी और सारण में तीन-तीन, बांका जहानाबाद और पूर्णिया में दो-दो तथा अरवल, भागलपुर, गोपालगंज, किशनगंज, समस्तीपुर, शेखपुरा और सुपौल में एक-एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है । इनमें 72 महिलाएं हैं ।

शिवा

वार्ता

image