Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर में कोरोना के 286 नए रोगी, 2 की मौत

इंदौर में कोरोना के 286 नए रोगी, 2 की मौत

इंदौर, 27 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 286 नए मामले सामने आए हैं। उपचार के दौरान 2 की मौत दर्ज की गई हैं।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कल रात जारी आकड़ों के अनुसार जिले में 433 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद सक्रिय रोगियों की संख्या 3400 रह गई है।

जिले की प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक 6,41,318 संदेहियों की कोरोना की जांच की गई है। इनमें से 53,910 संक्रमित पाए गए हैं। उपचार के दौरान 759 संक्रमित की मौत दर्ज की गई है। उपचार के बाद 49,651 स्वस्थ करार दिए गए हैं।

जिले में यूनाइटेड किंगडम (यूके) से यात्रा करके बीते एक माह में यहां लौटे नागरिकों के कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब तक 91 लोगों के लिए गए सैंपल में से 68 के सामने आए जांच परिणाम में 2 यात्री संक्रमित पाए गए हैं। इनका उपचार जारी हैं। ब्रिटेन में कोरोना का नया स्वरूप (स्ट्रेन) सामने आने के मद्देनजर ऐसे सभी यात्रियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा हैं। इन यात्रियों में से संक्रमित पाए गए यात्रियों के निकटतम संपर्कों में रहे लोगों की भी एेहतियातन जांच की जा रही है। हालांकि बीते दो सप्ताह से यहां कोरोना के नए मामलों में कमी नजर आ रही है।

जितेंद्र प्रशांत

वार्ता

image