Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना से 286 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से 286 लोगों की मौत

जयपुर 14 जून (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना से अब तक 286 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें सर्वाधिक 128 मौते राजधानी जयपुर में हुई है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार जयपुर जिले के अलावा जोधपुर जिले में कोरोना से 27 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कोटा में 18, भरतपुर में 17, अजमेर में 12, नागौर नौ, पाली सात, बीकानेर, चित्तौड़गढ, सवाईमाधोपुर एवं सीकर में पांच-पांच, बारां एवं सिरोही में चार-चार, भीलवाड़ा एवं करौली में तीन-तीन, अलवर, बांसवाड़ा, दौसा एवं जालौर में दो-दो तथा चुरु , धौलपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ, राजसमंद, टोंक, श्रीगंगानगर एवं उदयपुर में एक-एक कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है। इसके अलावा प्रदेश में अन्य राज्यों के 18 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

राज्य में कोरोना अब तक सभी जिलों में फैल चुका लेकिन डूंगरपुर, हनुमानगढ, जैसलमेर, झालावाड़, एवं बूंदी जिला ऐसा है जहां अब तक कोरोना से किसी की मौत सामने नहीं आई है।

जयपुर में अब तक 88 हजार 583 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 2520 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये उनमें 128 लोगों की मौत हो गई जबकि 1976 स्वस्थ भी हो गये। स्वस्थ मरीजों में 1786 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और अब 416 सक्रिय मरीज है। अब तक सामने आये मरीजों में 101 मरीज प्रवासी लोग है। इसी तरह जोधपुर में एक लाख सात हजार 229 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें 2151 लोगों में कोरोना पाया गया और इससे 27 लोगों की जान चली गई। हालांकि अब तक 1624 मरीज ठीक हो गये और उनमें 1619 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और अब 500 सक्रिय मरीज है। अब तक सामने आये मरीजों में 155 प्रवासी लोग शामिल है।

कोटा में अब तक 37 हजार 714 नमूने लेकर कोरोना की जांच की गई जिसमें 545 मामले पॉजीटिव मिले, जिनमें सात प्रवासी शामिल है। अब तक 18 लोगों की मौत हो गई। हालांकि कोआ में 465 मरीज ठीक हो गये और 372 को छुट्टी मिल गई। अब 62 सक्रिय मरीज है। भरतपुर में 19 हजार 307 सैंपल लिये गये जिनमें 971 लोगों में कोरोना पाया गया इनमें 160 प्रवासी है। इससे अब तक 17 लोगों की जान चली गई। हालांकि अब 418 स्वस्थ हो गये और अब 536 सक्रिय मरीज है। इसीतरह अजमेर में 20 हजार 263 सैंपल लेकर कोरोना की जांच की गई जिनमें 415 लोगों में कोरोना पाया गया। इनमें 12 लोगों की मृत्यु हो गई। अब तक 351 मरीज स्वस्थ भी हो गये और अब 52 सक्रिय मरीज है। अब सामने आये मरीजों में 85 प्रवासी लोग शामिल है।

प्रदेश में अन्य राज्यों के 3001 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 64 लोगों में कोरोना पाया गया और इससे 18 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब अन्य राज्यों के 46 सक्रिय मरीज है। उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक पांच लाख 84 हजार 954 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 12 हजार 532 लोगों में कोरोना पाया गया तथा पांच लाख 69 लाख 314 की जांच रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 3108 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है।

जोरा

वार्ता

More News
गुप्ता ने टोंक में मतदान दलों की रवानगी का किया निरीक्षण

गुप्ता ने टोंक में मतदान दलों की रवानगी का किया निरीक्षण

25 Apr 2024 | 6:57 PM

टोंक, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बुधवार को टोंक के राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज परिसर में बने मतदान दलों की रवानगी स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।

see more..
image