Friday, Mar 29 2024 | Time 03:02 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पटना में सड़क निर्माण की चार योजनाओं के लिए 30.82 करोड़ मंजूर : नंदकिशोर

पटना में सड़क निर्माण की चार योजनाओं के लिए 30.82 करोड़ मंजूर : नंदकिशोर

पटना 27 अगस्त (वार्ता) बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि पटना में सड़क निर्माण की चार योजनाओं के लिए करीब 30.82 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

श्री यादव ने गुरुवार को यहां बताया कि पटना की चार योजनाओं के लिए 30.82 करोड़ रुपये समेत पांच जिले की नौ योजनाओं के लिए लगभग 55.24 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इनमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण और उपयोगी राजधानी के पूर्वी भाग में कंगन घाट से पटना घाट के बीच गंगा नदी के किनारे संपर्क पथ के निर्माण के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की मंजूरी शामिल है। इसकी निविदा शीघ्र जारी करने का निर्देश दिया गया है।

मंत्री ने बताया कि विभाग ने जिन जिले की योजनाओं को मंजूरी दी है उनमें पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, वैशाली और दरभंगा शामिल हैं। उन्होंने योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने पूर्वी पटना में दमड़ियाही घाट से भद्र घाट तक बन रही सड़क के मध्य गुरू गोविन्द सिंह घाट (कंगन घाट) से पटना घाट के बीच लगभग एक किलोमीटर की लम्बाई में सम्पर्क पथ के निर्माण के लिए 09.58 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image