Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:11 Hrs(IST)
image
राज्य


ओडिशा नाव दुर्घटना :30 स्कूली छात्र बाल-बाल बचे

केंद्रपाड़ा 14 अगस्त (वार्ता) ओडिशा में केंद्रपाड़ा जिले में मधुबन घाट के पास कानी नदी में बुधवार को एक नाव के पलटने की घटना में स्कूल जा रही कुछ छात्राओं सहित करीब 30 छात्र बाल-बाल बचे गये।

सूत्रों ने बताया कि अैाल प्रखंड के बंगारा गांव से छात्र जारी स्थित बीसी जे हाई स्कूल जा रहे थे। नाव पर क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण घाट के पास ही नाव पलट गई। कुछ छात्र खुद अपने से ही तैरकर बाहर आ गये जबकि शेष छात्रों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया।

जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने औल तहसीलदार और जिला आपातकालीन अधिकारी को इस घटना की जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नाव चालकों में जागरूकता पैदा करने और दस्तावेजों के सत्यापन कराने को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा।

संजय जितेन्द्र

वार्ता

More News
हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में सात नामांकन पत्र रद्द, उत्तराखंड में कुल 56 नामांकन पत्र वैध घोषित

हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में सात नामांकन पत्र रद्द, उत्तराखंड में कुल 56 नामांकन पत्र वैध घोषित

28 Mar 2024 | 8:00 PM

देहरादून, 28, मार्च (वार्ता) उत्तराखंड में अठारहवीं लोकसभा (लोस) के लिए आगामी 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए प्रस्तुत कुल 63 नामांकन पत्रों की गुरुवार को हुई जांच में हरिद्वार निर्वाचन क्षेत्र में तकनीकी कारणों से सात नामांकन पत्र खारिज किये गये हैं। जांच उपरान्त कुल 56 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

see more..
image