Wednesday, Apr 24 2024 | Time 13:59 Hrs(IST)
image
खेल


जेके वाईएफएलओ पावर ड्राइव में 30 युवा महिलाओं ने लिया हिस्सा

जेके वाईएफएलओ पावर ड्राइव में 30 युवा महिलाओं ने लिया हिस्सा

नई दिल्ली/गुरुग्राम, 05 फरवरी (वार्ता) जेके टायर यंग फिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन (एफवाईएलओ) पावर ड्राइव का मंगलवार को यहां सफल आयोजन हुआ। एनसीआर की कुछ ऐतिहासिक सड़कों पर हुए इस आयोजन में 30 युवा महिला चालकों ने अपने लक्जुरियस सेडान और एसयूवी में हिस्सा लिया।

अपने तरह की इस अलग रैली का आयोजन टीडीएस फारमेट पर हुआ और इसका आयोजन एफएमएससीआई गाइडलाइंस के आधार पर हुआ। इस रैली का आयोजन महिलाओं के बीच मोटरस्पोर्ट्स को लोकप्रिय बनाने के लिए किया गया। फिक्की के सहयोग से आयोजित इस रैली को जेके टायर मोटरस्पोटर्स के उस विजन का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें महिलाओं को इस रोमांचक खेल के लिए आगे लाना तय किया गया है।

यंग फिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन (एफवाईएलओ) की सदस्यों ने फिक्की हाउस से बड़ी उत्साह के साथ इस रैली में हिस्सा लिया। फिक्की की अध्यक्ष (महिला विंग) सीता रैना ने रैली को फ्लैगआॅफ किया। इस दौरान जेके टायर के मार्केटिंग निदेशक विक्रम मल्होत्रा और जेके इंडस्ट्रीज के श्रीवस्त सिंघानिया भी मौजूद थे।

50 किलोमीटर की इस चुनौती में आठ टाइम कंट्रोल रखे गए थे। इससे इन महिलाओं की ड्राइविंग और नेवीगेशन स्किल्स की परीक्षा हुई। रैली गुरुग्राम में समाप्त हुई। तान्या गोरवारा ने अपनी सहचालक प्रियंका आहूजा के साथ 17.57 पेनल्टी मिनट्स के साथ यह रैली जीती। मीनल कोठारी और आंचल भल्ला ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि अपर्णा पासरिचा और सुमेधा शराफ ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को देश की सबसे तेज एलजीबी 4 चालक स्नेहा शर्मा ने ट्राफी दी।

जेके टायर मोटरस्पोर्ट प्रमुख संजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “सप्ताह के बीच इतनी सारी उत्साही महिलाओं को रेस में हिस्सा लेते देखना वाकई काफी उत्साहवर्धक है। हमारा लक्ष्य महिलाओं में मोटरस्पोटर्स को प्रमोट करना है और हमें लगता है कि हम सही दिशा में हैं। इस ड्राइव के बाद हम अगले कुछ सप्ताह में महिला केंद्रित दो अन्य इवेंट कराएंगे।”

महिलाओं के बीच मोटरस्पोर्ट्स को प्रोमोट करने के लिए जेके टायर का दूसरा इवेंट 16 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच महिलाएं अपनी ड्राइविंग तथा नेवीगेशन क्षमता का प्रदर्शन करेंगी। इसी तरह का एक आयोजन तीन मार्च को मुम्बई से लोनावला के बीच होगा।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image