Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:27 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में कोरोना के 32 नये मामले,कुल 349 संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना के 32 नये मामले,कुल 349 संक्रमित

देहरादून 25 मई (वार्ता)उत्तराखंड में कोरोना वायरस (कोविड19) संक्रमितों की संख्य लगातार बढ़ती जा रही है तथा सोमवार को 32 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 349 हो गयी है।

राज्य नियंत्रण केंद्र द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, अपराह्न मिले 17 मामलों में नैनीताल में नौ संक्रमित मिले हैं। इनमें आठ महाराष्ट्र और एक दिल्ली से यहां वापस आया है। उधमसिंह नगर में मिला एक संक्रमित व्यक्ति उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से आया है। जबकि हरिद्वार में छह और टिहरी जिले में एक प्रवासी संक्रमित मिले हैं। यह सभी मुम्बई से वापस आये हैं।

इससे पूर्व पूर्वाह्न में 15 नये व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले थे। इस तरह सोमवार को कुल 32 नये संक्रमितों के मिलने के बाद राज्य में कुल प्रभावितों की संख्या 349 हो गई है। जबकि 58 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें अभी तक 58 स्वस्थ हो जाने के कारण, 299 सक्रिय संक्रमित हैं। तीन राज्य से बाहर जा चुके हैं, जबकि चार कोरोना संक्रमित की अन्य कारणों से मौत हो चुकी है।

सं.संजय

वार्ता

More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image