Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:30 Hrs(IST)
image
दुनिया


मलेशिया में कोरोना के 3213 नए मामले दर्ज

मलेशिया में कोरोना के 3213 नए मामले दर्ज

कुआलालम्पुर, 02 अगस्त (वार्ता/शिन्हुआ) मलेशिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3,213 ऩए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 46,83,266 तक पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।



मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के नए मामलों में से 11 मामले विदेश से आए संक्रमित यात्री हैं और 3,202 मामले स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसी अवधि में कोरोना महामारी से आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 35977 हो गया है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी से 3,847 लोगों के मुक्त होने से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 46,02,625 तक पहुंच गयी है।

दक्षिण-पूर्व एशिया देश में अभी भी कोरोना वायरस के 44,664 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 54 मरीजों को गहन देखभाल इकाई में रखा गया है और 33 मरीजों को सांस की तकलीफ होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है।



श्रद्धा, उप्रेती

वार्ता/शिन्हुआ

image