Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:00 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


औरंगाबाद में कोरोना के 35 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 4000 के करीब

औरंगाबाद में कोरोना के 35 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 4000 के करीब

औरंगाबाद 28 मई (वार्ता) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 35 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही इस जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1397 हो गई तथा इस संक्रमण से अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि नये मामलों में 21 पुरुष तथा 14 महिलाएं हैं। जिले में अब तक 867 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।

संक्रमितों के सबसे अधिक हमालवाड़ी में चार, एन-4 में तीन, रोकाडिया हनुमान कॉलोनी, जय भवानी नगर, नरलीबाग, रेलवे स्टेशन परिसर, संभाजी कॉलोनी और एन-6 में दो-दो मामले दर्ज किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि बैजीपुरा, मिसरवाड़ी, वालुज महानगर, बजाज नगर, संजय नगर, शाहगंज, हुसैन कॉलोनी, कैलास नगर, उस्मानपुरा, इटखेड़ा, सिटी चौक, नाथ नगर, बालाजी नगर, साई नगर एन -6, करीम कॉलोनी, रोशन गेट, अंगूरी बाग, तानाजी चौक, बालाजी नगर, एन -11 और हुडको से एक-एक मामला दर्ज किया गया।

यामिनी

वार्ता

image