Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:09 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में एमबीबीएस की 350 अतिरिक्त सीटें स्वीकृत

राजस्थान में एमबीबीएस की 350 अतिरिक्त सीटें स्वीकृत

जयपुर, 26 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में सात चिकित्सा महाविद्यालयों में 350 अतिरिक्त सीटें स्वीकृत कीं गयी हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि पाली, डूंगरपुर, भरतपुर, चूरू, झालावाड़, भीलवाड़ा एवं आरयूएचएस जयपुर में एमबीबीएस की 50-50 अतिरिक्त सीटें स्वीकृत की गई हैं। इन सीटों की वृद्धि के लिए कुल 420 करोड़ रूपये की राशि व्यय होगी।

डा़ शर्मा ने बताया कि राज्य में चिकित्सा शिक्षा का आधारभूत ढांचा सुदृढ़ करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 11 महीने के कार्यकाल में 15 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत होने के साथ ही पीजी की 960 सीटों की वृद्धि की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उक्त सात मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की प्रत्येक सीट के लिए एक करोड़ 20 लाख रूपये की दर से कुल 420 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृति प्राप्त हुई हैं। उन्होनें बताया कि नए बनने वाले प्रत्येक मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर 325 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जायेगी।

सुनील

वार्ता

image