Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:59 Hrs(IST)
image
राज्य


विधानसभा के 361 कार्मिकों ने परिजनों के साथ लगवाई वैक्सीन

विधानसभा के 361 कार्मिकों ने परिजनों के साथ लगवाई वैक्सीन

देहरादून 17 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड विधानसभा के देहरादून परिसर में पांच दिवसीय शिविर में 361 विभागीय कार्मिको एवं उनके परिजनों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवायी।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि परिसर के अंदर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 45 साल से ऊपर आयु के विधानसभा कर्मियों एवं उनके परिजनों ने वैक्सीन की पहली डोज लगायी है। इस दौरान कृषि मंत्री सुबोध उनियाल सहित विधायक मनोज रावत के परिजन और पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल के परिजनों ने भी विधानसभा परिसर के भीतर ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगायी है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि शिविर के दौरान उन्होंने सभी विधायकों से सुविधानुसार विधानसभा परिसर में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने का आह्वान किया था।

सं. उप्रेती

वार्ता

image