Friday, Apr 26 2024 | Time 00:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 3810 नये मामले

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के  3810 नये मामले

भुवनेश्वर, 06 सितंबर (वार्ता) ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान 30 जिलों से कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3810 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,031 हो गई है।

ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से आठ मरीजों की मौत हो गई जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 546 हो गई है। सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3443 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 93,774 हो गई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 29,658 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आये नये मामलों में 2286 क्वारंटीन केंद्रों से तथा 1524 स्थानीय संपर्क के मामले शामिल हैं। राज्य में फिलहाल 29,658 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों तथा कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में आये नये मामलों में से खोरदा जिले में सबसे अधिक 797 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद बारगढ़ में 396, कटक में 322, जाजपुर में 252, झारसुगुडा में 192 और मयूरभंज में 142 नये मामले सामने आये हैं।

इस दौरान गंजम जिले में कोरोना के चार मरीजों की मौत हुई है जबकि खोरदा, कोरापुट और सुंदरगढ़ जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। गंजम जिले में अब तक कोरोना से सर्वाधिक 204 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद खोरदा (74), सुंदरगढ़ (38), कटक (37) और रायगढ़ (28) हैं।

रवि जितेन्द्र

वार्ता

More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image