Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:29 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


वाहन जांच के दौरान 39 लाख 50 हजार रूपये बरामद

वाहन जांच के दौरान 39 लाख 50 हजार रूपये बरामद

मुजफ्फरपुर , 24 अप्रैल (वार्ता) बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की पुलिस आउट पोस्ट के निकट से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने आज 39 लाख 50 हजार रुपए बरामद किये हैं ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 77 पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार के पास से 39 लाख 50 हजार रूपये बरामद किये जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। उसकी पहचान राजू कुमार के रूप में की गयी है।

सूत्रों ने बताया कि राजू ने बताया कि वह कैरियर बॉय का काम करता है और उसे ये रूपये हाजीपुर के गांधी चौक पर सुमित कुमार नामक व्यक्ति ने दिये हैं। राजू ने बताया कि वह पैसा लेकर मोतिहारी जा रहा था जहां उसे यह पैसा सुमित के भाई सूरज कुमार को सुपुर्द करना था।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता के दौरान 50 हजार रुपए से अधिक नगद एक स्थान से दूसरे स्थान पर बगैर सत्यापन के नहीं ले जाये जा सकते है।

सं.प्रेम उमेश

वार्ता

image