Friday, Apr 26 2024 | Time 03:12 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में कोरोना के 4,004 नये मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के 4,004 नये मामले

औरंगाबाद/मुंबई, 20 जून (वार्ता) महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,004 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इस दौरान एक की मौत हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में सोमवार को इसकी जानकारी दी गई।

इन्हीं नये मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,35,749 तक पहुंच गई है और मृतकों का आंकड़ा 1,47,886 है।

इस बीच, 3,085 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इसी के साथ अब तक महामारी से उबर चुके कुल मरीजों की संख्या 77,64,117 हो गई है।राज्य के रिकवरी रेट में उल्लेखनीय रूप से गिरावट दर्ज की गई है, जो 97.84 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है।

राज्य भर से अब तक 8,16,03,506 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 79,35,749 पॉजिटिव पाये गये हैं यानि कि 9.72 प्रतिशत।

बुलेटिन में कहा गया, वर्तमान में राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 23,746 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

इस बीच, 16 सक्रिय मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से सात औरंगाबाद से, पांच ओस्मानाबाद से, दो नांदेड से और एक-एक जालना व बीड से सामने आये है। इनके अलावा, राज्य में मराठावाड़ा क्षेत्र के बाकी बचे तीन जिलों से एक भी मरीज का पता नहीं लगा है।

अरिजीता

वार्ता

image