Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:09 Hrs(IST)
image
खेल


इंग्लैंड के चायकाल तक 4/173

इंग्लैंड के चायकाल तक 4/173

नाटिंघम, 21 अगस्त (वार्ता) जोस बटलर (नाबाद 67) और बेन स्टोक्स (नाबाद 42) की संघर्षपूर्ण पारियों से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में चौथे दिन मंगलवार को चायकाल तक चार विकेट खोकर 173 रन बना लिए।

521 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर रहे इंग्लैंड ने एक समय अपने चार विकेट मात्र 62 रन तक गंवा दिए थे और लंच तक उसका स्कोर चार विकेट पर 84 रन था लेकिन बटलर और स्टोक्स ने दूसरे सत्र में इंग्लैंड को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

इंग्लैंड ने सुबह बिना किसी नुकसान के 23 रन से आगे खेलना शुरू किया। एलेस्टेयर कुक ने 9 रन और कीटन जेनिंग्स ने 13 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने जल्द ही इंग्लैंड को पहला झटका दे दिया। जेनिंग्स ने इशांत की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा दिया। जेनिंग्स अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके।

इंग्लैंड ने पहला विकेट 27 के स्कोर पर गंवाया। इशांत ने पांच रन बाद ही 32 के स्कोर पर कुक को अपना दूसरा शिकार बना लिया। कुक का कैच लोकेश राहुल ने लपका। कुक ने 17 रन बनाये। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान जो रुट को और मोहम्मद शमी ने ओली पोप को टीम के 62 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। रुट ने 13 और पोप ने 16 रन बनाये। रुट का कैच राहुल और पोप का कैच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लपका।

 

image