Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:36 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा में कोरोना संक्रमण के 4,834 नये मामले, 93 की मौत

मराठवाड़ा में कोरोना संक्रमण के 4,834 नये मामले, 93 की मौत

औरंगाबाद, 02 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण  के 4834 नये मामले दर्ज किए और 93 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1481 नये मामले सामने आये और 34 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नांदेड़ में 995 नये मामले सामने आये और 26 लोगों की मौत हो गई। परभणी में 400 नये मामले सामने आये और 11 लोगों की मौत हो गई। जालना में 532 नये मामले सामने आये और सात लोगों की मौत हो गई। बीड में 473 नये मामले सामने आये तथा सात मरीजों की मौत हुयी। उस्मानाबाद में 283 नये मामले सामने आये तथा दो मरीजों की मौत, हिंगोली में 102 नये मामले सामने आये तथा चार व्यक्ति की मौत हुयी तथा लातूर में 707 नये मामले आये और एक मरीज की मौत हो गई।

संतोष.श्रवण

वार्ता

image