Thursday, Apr 18 2024 | Time 16:15 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा में कोरोना के 4,905 नये मामले, 57 लोगों की मौत

मराठवाड़ा में कोरोना के 4,905 नये मामले, 57 लोगों की मौत

औरंगाबाद 29 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,905 नये मामले सामने आये और 63 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1990 नये मामले सामने आये और 23 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नांदेड़ में 1310 नये मामले सामने आये और 18 लोगों की मौत हो गई। परभणी में 268 नये मामले सामने आये और 10 लोगों की मौत हो गई। जालना में 474 नए मामले सामने आये और छह लोगों की मौत हो गई। बीड में 284 नये मामले सामने आये और तीनलोगों की मौत हुई है। लातूर में 490 नये मामले आये और दो व्यक्ति की मौत हो गई, हिंगोली में भी 80 नए मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत तथा उस्मानाबाद में 84 नये मामले सामने आये और एक व्यक्ति की इस वायरस संक्रमण से मौत होने की रिपोर्ट मिली है।

संतोष

वार्ता

image