Tuesday, Apr 16 2024 | Time 18:56 Hrs(IST)
image
खेल


भारोत्तोलक सीमा पर डोपिंग के कारण 4 वर्ष का बैन

भारोत्तोलक सीमा पर डोपिंग के कारण 4 वर्ष का बैन

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (वार्ता) राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता भारत की महिला भारोत्तोलक सीमा पर डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में चार वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है।

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने जारी बयान में बताया कि विशाखापत्तनम में इस वर्ष हुई 34वीं राष्ट्रीय महिला भारोत्तोलक चैंपियनशिप के दौरान सीमा के नमूने लिये गये थे। एजेंसी ने कहा,“ सीमा के शरीर में चैंपियनशिप के दौरान प्रदर्शन बेहतर करने के लिये प्रतिबंधित दवाओं की मौजूदगी पायी गयी है, जो साफतौर पर धोखाधड़ी का मामला है अौर डोपिंग रोधी नियमों का भी सिरे से उल्लंघन है।”

बयान के अनुसार,“सीमा के नमूनों में प्रतिबंधित दवा हाईड्रॉक्सी-4, सेलेक्टिव एस्ट्रोजन रिसेप्टर मोड्यूलर मेथेलोन, एनाबोलिक स्टेरोएड ओस्टारिन, सेलेक्टिव एंड्रोजन रिसेप्टर मोड्यूलर जैसे पदार्थों की मौजूदगी पायी गयी है।” ये सभी पदार्थ वैश्विक डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की वर्ष 2019 की प्रतिबंधित दवाअों की सूची में शामिल हैं।

नाडा की डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक जांच समिति ने सीमा को डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के मामले में चार वर्ष के लिये प्रतिबंधित किया है। उल्लेखनीय है कि सीमा ने वर्ष 2017 की राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था तथा वर्ष 2018 के गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 75 किग्रा वर्ग में छठा स्थान हासिल किया था।

प्रीति

वार्ता

More News
मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

16 Apr 2024 | 6:05 PM

मुम्बई 16 अप्रैल (वार्ता) शारीरिक और मानसिक रूप से आराम की तलाश कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रन नहीं उगल रहा है और इसलिये स्वयं को तरोताजा करने लिए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ मुकाबले में उनकी जगह किसी और को चुनने की मांग की थी।

see more..
छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

16 Apr 2024 | 6:05 PM

बेंगलुरु 16 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छक्के लगाने में सनराइजर्स हैदराबाद के हैनरिक क्लासन ने सर्वाधिक 24 छक्के लगाये है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली 35 चौके के साथ शीर्ष पर है।

see more..
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

15 Apr 2024 | 11:58 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया है। छह मैचों में सनराइजर्स हैराबाद की यह चौथी जीत है।

see more..
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

15 Apr 2024 | 11:27 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया है। छह मैचों में सनराइजर्स हैराबाद की यह चौथी जीत है।

see more..
image