Friday, Apr 26 2024 | Time 01:48 Hrs(IST)
image
दुनिया


ब्राजील में कोरोना के 42619 नए मामले दर्ज हुए

ब्राजील में कोरोना के 42619 नए मामले दर्ज हुए

रियो डी जेनेरियो, 10 जुलाई (वार्ता) ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42619 मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमित की संख्या बढ़कर 1755779 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी सूचना दी।

इस दौरान मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ और पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना से 1220 लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 69184 हो गयी है। इससे पहले बुधवार को ब्राजील में कोरोना के 44571 मामले सामने आए थे और 1223 लोगों की मौत हुई थी।

ब्राजील अमेरिका के बाद ऐसा दूसरा देश है जहां कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रभाव है। अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल 31 लाख मामले सामने आए हैं। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गत 11 मार्च को कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया था।

शोभित

वार्ता

image