Sunday, Nov 10 2024 | Time 03:39 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पहली छमाही में कार्यालय-स्थल के सौदों में 45 प्रतिशत बड़े आकार के सौदे: नाइट फ्रैंक

पहली छमाही में कार्यालय-स्थल के सौदों में 45 प्रतिशत बड़े आकार के  सौदे: नाइट फ्रैंक

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (वार्ता) अग्रणी संपत्ति परामर्श फर्म नाइट फ्रैंक इंडिया के अनुसार कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली छमाही में देश के आठ प्रमुख बाजारों में बड़े (एक लाख वर्ग फुट से अधिक के) कार्यालय स्थलों के पट्टों के सौदों में 54 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई।

नाइट फ्रैंक इंडिया की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पिछले वर्ष की पहली छमाही में बड़ी श्रेणी के कार्यालय स्थलों के कुल 1.018 करोड़ वर्ग फुट के सौदे हुए थे। इस वर्ष पहली छमाही में बड़े कार्यालय-स्थलों के लिए कुल 1.6 करोड़ वर्ग फुट के सौदे हुए।

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, “बेंगलुरु अपने भारतीय परिचालन का विस्तार करने की चाहत रखने वाले बड़े व्यवसायियों के लिए सबसे आकर्षक कार्यालय बाजार बना हुआ है। कार्यालय स्थान के लेन-देन में वृद्धि मुख्य रूप से उन कंपनियों द्वारा की गई है जो बाजार में अपने दीर्घकालिक परिचालन का विस्तार करने के लिए वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) स्थापित कर रहे हैं। लचीले कार्यस्थल महत्वपूर्ण बने हुए हैं, जो तीसरे पक्ष की आईटी सेवाओं और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों के लिए अनुकूलनशीलता और लागत बचत प्रदान करते हैं।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के आठ प्रमुख शहरों में कुल व्यावसायिक स्थल के पट्टों के लेन-देन में बड़े कार्यालय स्थानों का योगदान 45 प्रतिशत रहा। इस श्रेणी के वाणिज्य स्थलों के बाजार में बेंगलुरु का प्रभुत्व बना हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार 2024 की पहली छमाही में बेंगलुरु के कार्यालय स्थलों के कुल सौदों में एक लाख वर्ग फुट से ऊपर के सौदों का योगदान 53 प्रतिशत रहा। शहर में इस श्रेणी में कुल 45 लाख वर्ग फुट के सौदे हुए । पिछले साल वहां इस श्रेणी की सम्पत्तियों के कुल 34 लाख वर्ग फुट के सौदे हुए। इस तरह वार्षिक आधार पर इसमें 32 प्रतिशत की वृद्धि दिखी।

हैदराबाद और मुंबई क्रमशः 30.8 लाख वर्ग फुट और 26.6 लाख वर्ग फुट के साथ बड़े कार्यालय स्थलों के लेनदेन में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

मध्यम आकार के कार्यालय स्थल (50 हजार वर्ग फुट से एक लाख वर्ग फुट के बीच) की श्रेणी में पहली छमाही में प्रमुख शहरों में कुल 72.8 लाख वर्ग फुट के सौदे हुए जो सालाना आधार पर 70 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

इस श्रेणी के कार्यालय स्थल के सबसे अधिक सौदे मुंबई और एनसीआर में हुए। दोनों जगह लेनदेन 15.7 लाख वर्ग फुट के दायरे में रहा। इसके बाद हैदराबाद का नंबर रहा जहां में 12.9 लाख वर्ग फुट के सौदे हुए ।

पहली छमाही में 50 हजार वर्ग फुट से कम के कार्यालय स्थलों के 1.17 करोड़ वर्ग फुट के पट्टों का लेन-देन हुआ जो एक साल पहले के स्तर पर ही रहे। इस श्रेणी में एनसीआर, पुणे और चेन्नई में क्रमशः 22.2 लाख वर्ग फुट, 17.8 लाख वर्ग फुट और 16 लाख वर्ग फुट के साथ पहले तीन स्थान पर रहे।

मनोहर, उप्रेती

वार्ता

More News
एमएसएमई क्षेत्र के लिये नयी क्रेडिट गारंटी योजना का प्रस्ताव मंत्रिमडल के सामने शीघ्र:सीतारमण

एमएसएमई क्षेत्र के लिये नयी क्रेडिट गारंटी योजना का प्रस्ताव मंत्रिमडल के सामने शीघ्र:सीतारमण

09 Nov 2024 | 10:13 PM

बेंगलूरू, 09 नवंबर (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि विनिर्माण उद्योग में लगी सूक्षम, लघु एवं मझौले उद्यम क्षेत्र (एम एस एम ई) के लिये इस बार के बजट में घोषित 100 करोड़ रुपये तक की गारंटी योजना प्रस्ताव जल्द ही मंत्रिमडल की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा।

see more..
पंजाब में धान की सरकारी खरीद 121 लाख टन के करीब

पंजाब में धान की सरकारी खरीद 121 लाख टन के करीब

09 Nov 2024 | 8:48 PM

नयी दिल्ली,09 नवंबर (वार्ता) उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पंजाब में चालू सत्र में धान की सरकारी खरीद करीब 121 लाख टन तक पहुंच गयी।

see more..
वियतजेट की भारतीय यात्रियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं

वियतजेट की भारतीय यात्रियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं

09 Nov 2024 | 8:48 PM

नयी दिल्ली 09 नवंबर (वार्ता) वियतनाम के नये जमाने की एयरलाइन वियतजेट ने भारतीय यात्रियों के लिए नवंबर माह में दो विशेष प्रोत्साहन योजनाएं पेश की है जिसमें 11 नवंबर को बुकिंग पर भारत और वियतनाम के बीच एक दिशा का इकॉनमी क्लास टिकट 5555 रुपये में देने की पेशकश भी है।

see more..
विकसित राष्ट्र के लिए तीव्र आर्थिक वृद्धि के साथ शिक्षा, कौशल विकास जरूरी: अरविंद विरमानी

विकसित राष्ट्र के लिए तीव्र आर्थिक वृद्धि के साथ शिक्षा, कौशल विकास जरूरी: अरविंद विरमानी

09 Nov 2024 | 8:48 PM

नयी दिल्ली, 09 नवंबर (वार्ता) नीति आयोग के सदस्य डॉ. अरविंद विरमानी ने विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उच्च आर्थिक वृद्धि और शिक्षा तथा कौशल में सुधार को जरूरी बताया कि इस दशक की शेष अवधि में औसत प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (प्रति व्यक्ति जीडीपी) वृद्धि 6.2 प्रतिशत वार्षिक अगले दशक में इसके 5.7 प्रतिशत वार्षिक रहने का अनुमान लगाया है।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

09 Nov 2024 | 7:26 PM

नयी दिल्ली 09 नवंबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में घटबढ़ के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image