Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:14 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र प्रदेश में कोरोना के 462 नये मामले, आठ और संक्रमितों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 462 नये मामले, आठ और संक्रमितों की मौत

विजयवाड़ा, 23 जून (वार्ता) आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले के बीच पिछले 24 घंटे में 462 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 9,834 हो गई है।

राज्य में इस दौरान कोरोना से आठ और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 119 हो गई है।

यहां मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे से आज सुबह नौ बजे तक 20,639 लोगों के सैंपल की जांच की गई और जिनमें से 462 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

नये संक्रमितों में 407 आंधप्रदेश के निवासी है जबकि 40 अन्य राज्यों के और 15 लोग हाल ही में विदेशों से लोटे हैं। अनंतपुर जिले में 68, पूर्वी गोदावरी जिले में 87, गुंटूर में 50, कुरनूल जिले में 53 और कृष्णा जिले में 33 मामले सामने आये हैं।

राज्य में कल कोरोना वायरस से आठ और संक्रमितों की मौत हो गई जिनमें से कृष्णा जिले के तीन, कुरनूल जिले के तीन लोग, गुंटूर जिले और कडप्पा जिले का एक-एक व्यक्ति शामिल है। कोरोना वायरस से हुई इन मौतों के बाद मृतकों की संख्या 119 हो गई है।

राज्य में अब तक करीब 2,592 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में 5,123 रोगियों का इलाज जारी है।

प्रियंका जितेन्द्र

वार्ता

image