Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:50 Hrs(IST)
image
राज्य


कर्नाटक में पिछले 24 घंटे कोरोना संक्रमण के 4752 मामले

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे कोरोना संक्रमण के 4752 मामले

बेंगलुरु, 03 अगस्त (वार्ता) कर्नाटक में कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी तेजी से अपने पांव पसार रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से संक्रमित 4752 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 139,571 तक पहुंच गयी और कोरोना के संक्रमण से 98 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 2594 पर पहुंच गया।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण से 4776 मरीजों ने निजात पा ली है जो मरीजों के एक दिन में सर्वाधिक ठीक होने की संख्या है। इसी के साथ राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 62500 के पार हो गयी है।

राज्य की राजधानी बेंगलुरु लगातार कोविड-19 हॉटस्पॉट बना हुआ है और यहां एक दिन में 1497 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद मैसुरु में 372, बेल्लारी में 305, बगलकोटे में 209, धारवाड़ में 191, कलाबुर्गी में 170, कोप्पल में 157, शिवमोगा में 155, दक्षिण कन्नड में 153, मांड्या में 152, हासन में 131, उडुपी में 136, टुमकुरु में 122, रायचूरु में 115, गडग में 100, हावेरी में 99, विजयपुरा में 92, यादगिरी में 86, रामनगरा में 68, बेलगावी में 60, चिक्काबल्लापुरा में 58, चामराजनगर में 52, बीदर में 50, चिकमंगलुरु में 46, दावणगेरे में 41, कोलारा में 40, काेडागू में 39, चित्रदुर्ग में 33, उत्तर कन्नड में 31, बेंगलुरु ग्रामीण में 21 मामले पाए गये।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कम से कम 27,989 लोगों को कोरोना परीक्षण के नमूने लिए गए जिनमें से रैपिड एंटिजन डिटेक्शन टेस्ट के लिए 18074 नमूने थे।

कर्नाटक में अभी तक कम से कम 14,46,558 लोगों को कोविड-19 परीक्षण किया जा चुका है।

उप्रेती.श्रवण

वार्ता

More News
तनिष्का ने जीता मिस टीन अर्थ इंडिया का खिताब

तनिष्का ने जीता मिस टीन अर्थ इंडिया का खिताब

25 Apr 2024 | 11:36 AM

पटना, 25 अप्रैल (वार्ता) राजधानी पटना की 15 वर्षीय तनिष्का ने मिस टीन अर्थ इंडिया का खिताब जीत लिया है। हाल ही जयपुर में आयोजित देश की सबसे बड़ी किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता मिस टीन दीवा 2024 का आयोजन किया गया।

see more..
जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या

जदयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या

25 Apr 2024 | 11:31 AM

पटना 25 अप्रैल (वार्ता) बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की रात जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उनका मित्र घायल हो गया ।

see more..
image