Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओड़िशा में 24 घंटे में कोरोना के 477 नये मामले, चार संक्रमितों की मौत

ओड़िशा में 24 घंटे में कोरोना के 477 नये मामले, चार संक्रमितों की मौत

भुवनेश्वर, 01 अक्टूबर (वार्ता) ओड़िशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 477 नये मामले सामने आये लेकिन ये कल के मुकाबले कम हैं।

राज्य में कल संक्रमण के 602 मामले सामने आये थे, इनमें 18 वर्ष से कम उम्र के 74 संक्रमित शामिल थे।

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों के अनुसार राज्य में सामने आये 477 कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में से 278 लोग क्वारंटाइन सेंटर तथा 199 लोग अन्य लोगों से संपर्क में आने से संक्रमित हुए।

आंकड़ों के मुताबिक राज्य में सबसे ज्यादा मामले कवर्धा जिले से सामने आये हैं। गत 24 घंटे में यहां 200 नये मामले दर्ज हुए हैं। कटक से 62, बालासोर से 26, मयूरभंज और जगतसिंहपुर से 23-23 मरीज सामने आये हैं।

अब तक के कुल आंकड़ों के बाद राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 8202 हो गयी।

कल हुए मरीजों की मौत में जगतसिंहपुर, मयूरभंज, कटक और नयागढ़ से एक-एक मरीज शामिल है। राज्य में अब तक 1026953 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 1013142 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में अभी 5556 सक्रिय मामले हैं।

देव.श्रवण

वार्ता

More News
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image