Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर में कोरोना के 495 नए मामले

इंदौर में कोरोना के 495 नए मामले

इंदौर, 02 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड 19 के 495 नये मामले आने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या 24970 जा पहुंची है, जबकि 6 मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 578 जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि अब तक 19825 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 306138 सेम्पल जांचे गए हैं। इनमें कल जांचे गये 3956 सेम्पल भी शामिल हैं। कल जांचे सेम्पलों में 495 नये मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 24970 जा पहुंची है।

सीएमएचओ ने बताया कि कल 6 रोगियों की उपचार के दौरान मौत दर्ज किये जाने के बाद यहाँ कोरोना वायरस से अब तक कुल 578 रोगियों की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज की जा चुकी है। उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 19825 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि संस्थागत क्वाॅरेंटाइन सेंटर से 6583 लोग छोड़े जा चुके हैं।

जितेंद्र बघेल

वार्ता

image