Friday, Apr 19 2024 | Time 05:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


496 उद्योगों की जांच कर साढे नो करोड़ रु. की पैनेल्टी लगाई-विश्नोई

496 उद्योगों की जांच कर साढे नो करोड़ रु. की पैनेल्टी लगाई-विश्नोई

जयपुर, 26 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि वायु प्रदूषण को दूर करने के लिए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा गठित विजिलेंस स्कवॉड ने विभिन्न स्थानों पर 496 उद्योगों की जांच कर 9.70 करोड़ रुपये की पैनेल्टी भी लगाई गई है।

श्री विश्नोई ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों के पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि भिवाड़ी में 904 इकाईयां है, जिसके लिए सीएटीपी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग को अब तक मिली शिकायतों में 17 फैक्ट्रियों केे कनेक्शन काट दिये गये हैं तथा चार शिकायतें इसी महिनें मिली है जो निस्तारित होनी शेष है।

उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण की दृष्टि से भिवाड़ी में तीन मानक चलित यंत्र तथा एक सर्विलांस सेन्टर चल रहा है। उन्हाेंने कहा कि उद्योगों द्वारा वायु प्रदूषण को कम करने के लिए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा अलवर, पाली, जोधपुर ,भिवाड़ी सहित सभी जगह विजिलेंस स्कवॉड का भी गठन किया गया है साथ ही 496 उद्योगों की जांच कर उन पर 9.70 करोड़ रुपये की पैनेल्टी भी लगाई गई है।

रामसिंह

वार्ता

More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image