राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: May 28 2023 5:10PM जम्मू-कश्मीर में 5.2 तीव्रता का भूकंप
जम्मू, 28 मई (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में रविवार को मध्यम दर्जे के भूकंप के झटके महसूस किये गये।
केंद्र शासित प्रदेश में भूकंप के बाद दहशत फैल गई।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप के झटके सुबह 11:19 बजे महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 आंकी गयी।
उन्होंने बताया कि भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान में 36.56 डिग्री उत्तर अक्षांश और 71.13 डिग्री पूर्व देशांतर पर जमीन से 220 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
अधिकारी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के किसी भी हिस्से से फिलहाल किसी के घायल होने या बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं है।"
समीक्षा,आशा
वार्ता