Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:33 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा में कोरोना संक्रमण के 5, 253 नये मामले, 84 की मौत

मराठवाड़ा में कोरोना संक्रमण के 5, 253 नये मामले, 84 की मौत

औरंगाबाद, 02 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण 5253 नये मामले दर्ज किए और 84 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1,427 नये मामले सामने आये और 33 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नांदेड़ में 1346 नये मामले सामने आये और 23 लोगों की मौत हो गई। जालना में 493 नये मामले सामने आये और नौ लोगों की मौत हो गई। लातूर में 769 नये मामले आये और सात मरीज की मौत हो गई। परभणी में 367 नये मामले सामने आये और छह लोगों की मौत हो गई। हिंगोली में 176 नये मामले सामने आये तथा चार व्यक्ति की मौत हुयी, बीड में 383नये मामले सामने आये तथा दो मरीजों की मौत हुयी तथा उस्मानाबाद में 292 नये मामले सामने आये।

संतोष

वार्ता

image