Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:56 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


गोवा में कोरोना के 50 नए मामले दर्ज किए गए

गोवा में  कोरोना के 50 नए मामले दर्ज किए गए

पणजी,27 सितंबर(वार्ता) गोवा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50 नए मामले दर्ज किए गए लेकिन इस दौरान किसी मरीज की मौत की कोई सूचना नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने साेमवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशालय ने जारी नियमित बुलेटिन में कहा कि इन नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर1,76,145 तथा मृतकों का आंकड़ा 3,303 हो गया है।

बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटों में कुल 106 मरीज ठीक हो गए हैं और इन्हें मिलाकर कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,71,980 हो गई है।

राज्य में इस समय रिकवरी दर 97.64 प्रतिशत है। सोमवार को 38 मरीजों को होम आइसोलशन में रखा गया और 12 को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया तथा छह अन्य को छुट्टी दे दी गई।

सोमवार को 3657 नमूनों की जांच की गई और इन्हें मिलाकर अब तक कुल 13,37,966 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 862 है।

जितेन्द्र

वार्ता

image