Friday, Apr 19 2024 | Time 23:42 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


5000 स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदला जाएगा : सोनी

5000 स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदला जाएगा : सोनी

अमृतसर, 22 जनवरी (वार्ता) पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ पी सोनी ने मंगलवार को बताया कि राज्य के पांच हजार स्कूलों को सरकार की तरफ 31 मार्च तक स्मार्ट स्कूलों के तौर पर विकसित जायेगा।

श्री सोनी ने मंगलवार को वेरका के सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल में वार्षिक इनाम वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में अब तक तीन हजार स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बना दिया गया है। उन्होने कहा कि इस वर्ष अच्छे परिणाम वाले स्कूलों के प्राधानाचार्यों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अध्यापकों की खाली पड़े पदों को शीर्घ भरा जाएगा।

श्री सोनी ने बताया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए अब सरकारी स्कूलों में प्राथमिक कक्षा से ही अंग्रेज़ी विषय को आवश्यक कर दिया गया है। उन्होने वेरका स्कूल को 10 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया और कहा कि जल्दी ही इस स्कूल में विज्ञान और कामर्स की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।

image