Friday, Mar 29 2024 | Time 19:35 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में बिजली सब्सिडी के लिए 5193 करोड़ मंजूर

बिहार में बिजली सब्सिडी के लिए 5193 करोड़ मंजूर

पटना 08 मार्च (वार्ता) बिहार सरकार ने नए वित्त वर्ष में बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के लिए 5193 करोड़ रुपये व्यय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ‘मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना’’ के तहत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली की खपत में प्रति यूनिट सब्सिडी देने के लिए कुल 5193 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

श्री कुमार ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 के अप्रैल 2019 से मार्च 2020 की अवधि के लिये 432.75 करोड़ रुपये प्रतिमाह की दर से कुल 5193 करोड़ रुपये रिजर्व बैंक के माध्यम से सीधे एनटीपीसी लिमिटेड को भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

image