Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:32 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में 523 चिकित्साकर्मियों की होगी बहाली

बिहार में 523 चिकित्साकर्मियों की होगी बहाली

पटना 19 नवंबर (वार्ता) बिहार सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से राजधानी के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) समेत अन्य अस्पतालों में चिकित्सीय, प्रशासनिक, तकनीकी एवं गैर तकनीकी स्तर पर 523 कर्मियों को बहाल करने का निर्णय लिया है।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव डॉ. दीपक प्रसाद ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

डॉ. प्रसाद ने बताया कि आईजीआईएमएस के कुल सात अनुपयोगी पदों को प्रत्यर्पित करते हुए विभिन्न स्तर के चिकित्सीय, प्रशासनिक, तकनीकी एवं गैर-तकनीकी स्तर के कुल 383 नये पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। साथ ही आईजीआईएमएस के कार्डियोलाॅजी तथा कार्डिएक कैथ लैब एवं कार्डियोथोरैसिक सर्जरी विभाग के लिए परफ्यूजनिस्ट के कुल छः पद मंजूरी किए गए हैं।

सूरज सतीश

जारी (वार्ता)

image