Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:53 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना के 524 नए मामले, चार की मौत

ओडिशा में कोरोना के 524 नए मामले, चार की मौत

भुवनेश्वर,08 अक्टूबर (वार्ता) ओडिशा में गत 24 घंटे में काेरोना वायरस महामारी के 524 नए मामले दर्ज किये गये जिनमें से 75 मामले शून्य से 18 वर्ग की आयु समूह के लोगों के हैं। नए मामलों की इस संख्या के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10,30,518 हो गयी है। यहां इस वक्त सक्रिय मरीजों की संख्या 5111 है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने कहा है कि कुल 524 मामलों में से 306 की पुष्टि क्वारंटीन केंद्रों से हुई है, जबकि 218 मामले स्थानीय रूप से संचारित मामले हैं।

इस दौरान खोर्धा जिले से सबसे अधिक 250 मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कटक (75), मयूरभंज (22) और बालासोर (20) हैं।

गत 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत हुई है और इसी के साथ यहां कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 8238 तक पहुंच गई है। सुंदरगढ़, नयागढ़, कंधमाल और कटक से एक-एक मौत हुई है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 522 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिसके साथ ही ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या 10,17,116 हो गई है।

अरिजीता.श्रवण

वार्ता

image